

पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में दो लोगों की अजीबोगरीब हालात में मौत हो गई। 17 अगस्त की शाम करीब 7:00 बजे राजेश यादव (40 वर्ष) अपने दोस्त लखन केवट (45 वर्ष) के साथ निकाला था। रात को दोनों ही वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह मोगरा मालाकार बसंतपुर में जेठू राम केवट की बाड़ी के पास लखन केवट चित्त हालत में और राकेश यादव मुंह के बल आसपास ही मृत पाए गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया। दोनों के शव का मस्तूरी में पोस्टमार्टम कराया गया है। दोनों की मौत कैसे हुई है फिलहाल अज्ञात है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी।

