मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय में की गयी स्वच्छता अभियान की शुरुआत

मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर “स्वच्छता पकड़ावा-स्वच्छता ही सेवा “थीम पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा महात्मा गांधीजी के जन्मदिन के अवसर में स्वच्छता अभियान 2023 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई तथा दिनांक 30/9/23 को ईदगाह मैदान में एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया एवं दिनांक 1/10/23 रिवर व्यू , बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय माननीय कुलपति महोदय श्री प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी एंव बिलासपुर शहर के महापौर माननीय श्री राम शरण यादव जी की उपस्थिति में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती स्वाति जाजू सभी सहायक प्राध्यापकों डॉ सतीश गोयल,श्रीमती राजश्री पुरसेठ,श्रीमती वंदना सिंह,श्रीमती विनीता देवांगन,श्रीमती गायत्री राजपूत,नमिता,उमा श्रीवास, चंद्रकली,अनुजा, सतीश यादव व के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!