अंतरद्वंद में उलझी पड़ी कांग्रेस, प्रत्याशी घोषणा भाजपा की चुनावी बढ़त – अमर अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी ने एक सधी हुई रणनीति कौशल का परिचय देते हुए तय समय पर 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर कांग्रेस से पहली दौर की बढ़त बना ली है परंतु कांग्रेस में उहापोह की स्थिति है अपने मंत्रियों और विधायकों के खराब परफोर्मेंस से जूझ रही कांग्रेस अभी तक इससे निकल नही पा रही वह अंतरद्वंद में उलझी हुई है जो इस बात की ओर संकेत करती है कि अब प्रदेश में परिवर्तन तय है कांग्रेस के ज्यादातर विधायक और मंत्री जनता का भरोसा जितने में विफल रही है और यही वह कारण है कि अब उन्हें भरोसा का सम्मेलन करना पड़ रहा है  भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक अमर अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने वक्तव्य दिए

श्री अग्रवाल ने कांग्रेस की अंदरूनी हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई बार के सर्वे और एल आई बी रिपोर्ट ने मुख्यमंत्री जी का होश फाख्ता कर रखा है रिपोर्ट बताती है कि सरकार के मंत्रियों और आधे विधायको की स्थिति बहुत ही खराब है वे सत्ता सुख में इतने मशगूल रहे कि जनता की सुध लेना भूल ही गए और अब सरकार की मुसीबत बने हुए हैं मुख्यमंत्री इन पर नकेल कसने में असफल रहे और यही वह वजह है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री की इस प्रशासनिक अक्षमता को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को आगे किया है साढ़े चार साल से उपेक्षा झेल रहे सरकार के मंत्री टी एस सिंह देव जी को ऐनवक्त पर उपमुख्यमंत्री बनाए जाना यह बताती है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व भी भूपेश बघेल जी के कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है और जनता के आक्रोश को कम करने टी एस सिंह देव जी को कभी भी आगे कर सकती है श्री अग्रवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस अभी धर्मसंकट में फसी हुई है यदि वो अपने विधायकों और मंत्रियों की टिकट काटती है तो विपक्ष के आरोपों की पुष्टि हो जायेगी और नही काटने की दशा में जनता के आक्रोश झेलने पड़ेंगे कुल मिलाकर प्रदेश में परिवर्तन की लहर है छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!