छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 70% के करीब वोटिंग होने की खबर है। यह 2018 से 5.25% कम है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले गए थे। शुक्रवार को 70 सीटों पर हुए मतदान के साथ यहां चुनाव खत्म हो गया। शाम 5:00 तक 70 सीटों पर 70.59% वोटिंग हुई। 2018 में इन सीटों पर 75.57% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम वोटिंग 58.83% रायपुर में और सबसे ज्यादा बालोद में 81.46% हुई। सुखद खबर यह है कि बिंद्रा नवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है। जिला वार रायपुर जिले में 58.83% दुर्ग में 68% बिलासपुर जिले में 62.57 प्रतिशत रायगढ़ में 75.6% और सरगुजा में 67.71% मतदान हुए है।

बिलासपुर जिले के बेलतरा सीट पर 59.08 प्रतिशत, बिलासपुर में 56.28% बिल्हा में 66.39 प्रतिशत कोटा में 65.69% मस्तूरी में 66.40% और तखतपुर में 61.50% मतदान हुए ।बिलासपुर में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। खासकर अपर मिडिल क्लास में वोटिंग के प्रति कोई दिलचस्पी नजर नहीं आई।

शुक्रवार को जिन 70 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से 51 सीट कांग्रेस के कब्जे में है। इधर बिलासपुर जिले के 6 विधानसभाओ में अपेक्षा से कम वोटिंग हुई। बिल्हा विधानसभा के बोदरी गांव के दडहा में ग्रामीणों ने पोलिंग अफसरों, सीएमओ और पटवारी को बंधक बना लिया। करीब 4 घंटे तक उनका घेराव चला। बड़ी मुश्किल से पुलिस फोर्स उन्हें छुड़ाकर लाई। ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इसके चलते पोलिंग बूथ में एक भी वोट नहीं पड़ा। ऐसा ही विरोध मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला है।

छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक किसी के भी एग्जिट पोल को बैन किया हुआ है। शुक्रवार के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह दोनों ने ही अपने-अपने जीत के दावे किये है। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

आईडी ब्लास्ट में एक जवान हुआ शहीद

जवान शहीद

बिंद्रा नवागढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मतदाता था। वोटिंग खत्म होने के बाद बड़े गोबरा से पोलिंग टीम के जवान बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर जम्मू निवासी आइटीबीपी का जवान 45 वर्षीय जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। ब्लास्ट के बाद पोलिंग पार्टी को धमतरी के तुमड़ी बहार के रास्ते सुरक्षित निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!