आनन्द निकेतन में हर्षोल्लास के साथ मना स्वाधीनता दिवस

आनन्द निकेतन दिव्यांग विधालय में गरिमामय माहौल में हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव 77 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम ध्वजारोहण व भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सभी अतिथियों के स्वागत के साथ ही अध्यक्ष वीना अग्रवाल ने सबको स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं बहुतभाग्यशाली हूँ इन स्पेशल बच्चों के साथ जुड़ने और इनके लिए कुछ करने का अवसर मिला। उन्होंने शाला के बच्चों को प्यार से रहने, खूब पढ़ाई करने और देश का अच्छा नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। पूर्व मुख्य अतिथि लायन अरुण अग्रवाल ने कहा कि विधालय के सुचारू रूप से संचालन का सारा श्रेय प्राचार्य शोभना शुक्ला व समस्त स्टाफ व कर्मचारियों को जिति है। उन्होंने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अनीता मिश्रा ने किया।जयसवाल ने संस्था की तरक्की पर सतोष जाहिर किया। आभार प्रदर्शन सत्यभामा अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनीता मिश्रा ने किया। लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष से लायन सुधा मारदा भारती तिवारी व टविकल अडवानी उपस्थित थी। क्लब की ओर से छात्रों को वस्त्र मिठाई व फल वितरित किये गये। लायन सुनील मारदा, कोषाध्यक्ष किशन बुधिया, अरुण गडिया, नीलू अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल बच्चों के पालक, शाला के शिक्षकगण व कर्मचारी व बच्चै उपस्थित थे। यह जानकारी अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!