बिलासपुर जिला कांग्रेस ने भी उल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, कांग्रेस भवन में अध्यक्ष विजय पांडे ने तो जय स्तंभ चौक पर विजय केसरवानी ने फहराया तिरंगा


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने आज 77 वी स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कांग्रेस भवन शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने ध्वजारोहण किया और जय स्तम्भ चौक शनिचरी बाजार में ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ध्वजारोहण किया,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी के प्रदेश के नाम सन्देश का वाचन किया गया ,जिसमे छत्तीसगढ़ के स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान ,का स्मरण किया गया ,देश की आज़ादी अनेक बाधाओ से गुजरते हुए ,लगभग 7.32 लाख सेनानियों ने शहादत दी ,देश के अंदर बाहरी दुश्मन जमे हुए थे ,पर कुछ गद्दार आंदोलनों को कुचलने के लिए ,असफल करने के लिए अंग्रेजो के जासूसी कर रहे थे ,उसके बदले मोटी रकम अंग्रेजो प्राप्त कर रहे थे , छत्तीसगढ़ सरकार की पांच वर्षो की उपलब्धियां किसान की ऋण माफ,समर्थन मूल्य, बिजली हॉप, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आत्मानन्द स्कूल और कॉलेज,ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना नरवा, गरुवा ,घुरुवा और बारी ,जैसे योजनाएओ से खुशहाल छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है । आदि योजनाओ का पाठन किया गया ।
26 जनवरी को शहर विधायक शैलेष पांडेय ने जय स्तम्भ के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी ,जिसके अनुरूप आज जय स्तम्भ का नए रूप में विधायक शैलेष पांडेय, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, महेश दुबे,राकेश शर्मा,ज़फ़र अली,ऋषि पांडेय, पिंकि बतरा, सीमा घृतेश ,अब्दुल सलीम कुरैशी, गंगाराम लस्कर,राजेश शुक्ला, जावेद मेनन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!