

बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने ग्राम बनियाडीह में एक व्यक्ति को धारदार चापड़ लहराकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी वरुण निषाद (27 वर्ष) को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से लोहे का धारदार चापड़ जब्त किया।
घटना का विवरण:
02 मार्च को थाना सीपत पुलिस स्टाफ जांच के लिए ग्राम बनियाडीह पहुंचा था। इसी दौरान वरुण निषाद, पिता बसंत निषाद, निवासी बजरंग चौक, बनियाडीह, थाना सीपत, धारदार चापड़ लेकर खुलेआम लहराते हुए लोगों को डरा रहा था। वह कह रहा था कि “मेरे खिलाफ किसने शिकायत की है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया और उसके हाथ से चापड़ जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सीपत पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में भयमुक्त माहौल कायम करने में सफलता मिली है।
