हिमगिर स्टेशन में हुये रेल रोको आंदोलन से यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, स्टॉपेज की मांग को लेकर किया गया था प्रदर्शन


छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं दिए जाने के विरोध में अब यात्री आंदोलन का सहारा ले रहे हैं यही वजह है कि पिछले दिनों ब्रजराजनगर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर जहां रेल रोको आंदोलन किया गया था तो वहीं रविवार को बिलासपुर मंडल के ही हिमगिर स्टेशन में भी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों ने यहां रेल रोको आंदोलन किया तकरीबन साडे 3 घंटे से अधिक चले इस आंदोलन में क्षेत्रवासियों ने विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने की मांग रेल प्रशासन से की है वहीं रेलवे के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रवासियों की मांग को रेलवे बोर्ड को भेजे जाने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ क्षेत्रवासियों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए पहले से ही बिलासपुर रेल मंडल ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती यहां कर दी थी लेकिन फिर भी आंदोलन की वजह से ट्रेनों के परिचालन में असर पड़ा है और हावड़ा मुंबई के इस मुख्य मार्ग पर ट्रेन परिचालन अस्त व्यस्त हो गया जिसकी वजह से इस दिशा से बिलासपुर आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से यहां पहुंची

इसी कड़ी में बिलासपुर मंडल के हिमगिर स्टेशन में सुबह 08.45 बजे से 12.30 बजे तक चले रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली निम्न गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित किया गया | आंदोलन समाप्त होने के पश्चात गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।
नियंत्रित की गई डाउन दिशा की गाड़ियां –
➡️ गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर – टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल को रायगढ़ में 11.30 से 12.43 बजे तक।
➡️ गाड़ी संख्या 08502 जबलपुर –विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल को रायगढ़ में 12.30 से 13.05 बजे तक।
➡️ गाड़ी संख्या 22893 साईं शिरडी – हावड़ा एक्सप्रेस को खरसिया में 11.28 से 12.43 बजे तक।
➡️ गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल को चांपा में 11.45 से 12.45 बजे तक ।
➡️ गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार को सक्ती में 11.40 से 12.55 बजे तक।
➡️ गाड़ी संख्या 12221 पुणे –हावड़ा दुरन्तो को बाराद्वार में 11.40 से 12.46 बजे तक|
➡️ गाड़ी संख्या 18110 इतवारी –टाटानगर एक्सप्रेस को बिलासपुर में 11 से 12.55 बजे तक |
नियंत्रित की गई अप दिशा की गाड़ियां –
➡️ गाड़ी संख्या 22910 पुरी – वलसाड को हिमगीर स्टेशन में 9.30 बजे से 12.32 बजे तक|
➡️ गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को बेलपहाड़ में 9.40 से 12.35 बजे तक |
➡️ गाड़ी संख्या 12906 शालीमार – पोरबंदर एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा में 10.55 से 13.03 बजे तक |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!