





न्यू मॉडर्न स्कूल 2 डबरीपारा ब्रांच अशोक विहार फेस 2 खेल परिसर के पीछे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक विश्वजीत सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चो ने देश भक्ति, नृत्य ,कविता भाषण ,कहानी की रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शिक्षिका संचालन कु प्रगति कौशिक ने किया व अन्य सभी शिक्षक व पालकगण उपस्थित रहे ।
