

बिलासपुर 11 अगस्त 2023/जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में श्रीमती सिंह सवेरे 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगी एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लगाई गई कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस परेड ग्राउण्ड में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी ड्यूटी आदेश के अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुभाषराज, अति. तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मुकेश कुमार देवांगन की ड्यूटी मंच पर, तहसीलदार श्री अतुल कुमार वैष्णव की ड्यूटी प्रवेश द्वार, अति. तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी की ड्यूटी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संपूर्ण व्यवस्था, नायब तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी को जनप्रतिनिधि प्रवेश द्वार, नायब तहसीलदार श्री हितेश साहू को ऑफिसर प्रवेश द्वार, अति. तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं वितरण सेक्टर, नजूल तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को महिला सेक्टर और खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया की ड्यूटी पत्रकार दीर्घा एवं मंच पर सत्कार व्यवस्था हेतु लगाई गई है।
