

बिलासपुर में मौजूद बैंक और फाइनेंस कंपनियों की सुरक्षा को लेकर बिलासपुर पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन और कोतवाली सीएसपी ने बैंक प्रतिनिधियों को सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। बैंक में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड रखने की हिदायत के साथ सशस्त्र गार्ड को लेकर आवश्यक सुझाव दिए गए। बैंक के लॉकर रूम और बैंक के प्रवेश द्वार की सुरक्षा किस प्रकार हो, यह भी बताया गया। बैठक में यह जानकारी भी दी गई की बैंक के आगे- पीछे रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। बैंक में पार्किंग की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। सभी बैंकों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए ।सेल्स या मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन पर भी जोर दिया गया। साथ ही कहा गया कि बैंक में काम करने वाले सभी गार्ड पूरे समय चौकस रहे। कहा गया कि,जिन ग्राहक का बैंक में कोई काम नहीं रहता उनको बैंक से बाहर निकले, रोक-टोक करें और पूछताछ करे। बैंक में जो लोग गोल्ड गिरवी रखने आते हैं उनसे बिल और एफिडेविट लेने की भी बात कही गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके की गोल्ड या सिल्वर चोरी या लूट का नहीं है । सभी गार्ड का पता एवं मोबाइल नंबर संबंधित थाने में जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैंक में अगर कोई प्राइवेट कर्मचारी है तो उनका थाने में एफिडेविट जमा करने की बात कही गई , ताकि किसी भी अवांछित घटना के बाद त्वरित कार्यवाही की जा सके।
