कांग्रेसियों ने मनाई अमर शहीद खुदीराम बोस और छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनी माता की पुण्यतिथि


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 11 अगस्त को युवा क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस और छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्व मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गई ,उनके छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व मिनीमाता को छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त है , अपने संसदीय कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के विकास ,सामाजिक उत्थान, धर्म के प्रति अट्टू विश्वास कायम करना ,महिला शिक्षा ,सशक्तिकरण ,जाति भेदभाव,असमानता को मिटाने के लिए बड़े काम किये, 1972 में उनका एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया ,जो छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी क्षति थी,मिनीमाता जी को गुरु मां से सम्बोधित किया जाता रहा है ,आज उनकी तीसरी पीढ़ी राजनीति में जन सेवा कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी एसएल रात्रे, चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने कहा कि
खुदीराम बोस एक युवा क्रांतिकारी थे जो देश के लिए मरमिटने को तैयार थे ,उनके बाल सुलभ चेतना में अंग्रेजो के प्रति घृणा थी ,कर्जन ने बंगाल विभाजन के विरोध में स्वदेशी आंदोलन कारियों को बर्बरता पूर्वक सजा दी गई ,जिससे आहत खुदीराम बोस ने उस जज को मारने के लिए बीड़ा उठाया जिसने सजा दी और प्रफुल्ल चाकी के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर में जज के ऊपर बम फेंका पर जज की जगह दो अंग्रेज स्त्री मारी गई , यह प्रथम बम कांड था ,जिसकी गूंज इंग्लैंड तक गई और अंग्रेजो ने 11 अगस्त 1908 को खुदीराम बोस को फांसी की सजा दी ,जिसका स्वतन्त्रता आंदोलन में बड़ा प्रभाव पड़ा ।


उपस्थित थे शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, चंद्र प्रकाश बाजपेयी, त्रिभुवन। कश्यप, विनोद शर्मा, माधव ओतलवार, विनोद साहू,ब्रजेश साहू, सुभाष ठाकुर,वीरेंद्र सारथी,गणेश रजक,मनोज शर्मा,चन्द्रहास केशरवानी,सावित्री सोनी,उत्तरा सक्सेना,सुदेश नन्दिनी,अफरोज बेगम,राजेश शर्मा,राजेश यादव,भरत जोशी,भरत जुरयानी, रितेश राय,घनश्याम कश्यप,विष्णु कौशल,लक्ष्मी जांगड़े,विवेक यादव,हेरि डेनिएल,गौरव एरी,शिवा निर्मलकर,राज कुमार यादव,दीपक रायचेलवार,पुनाराम कश्यप,दीपक साहू थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!