

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन में ‘‘रीडर शाखा की कार्यप्रणाली’’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन शनिवार को ‘‘बिलासा गुढ़ी’’ रक्षित केंद्र बिलासपुर में किया गया। कार्यशाला में विभिन्न जिलों से रीडर शाखा में कार्यरत नामांकित 64 अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ रजनेश सिंह के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने रीडर शाखा की कार्यप्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को तकनीकी एवं कंप्यूटर ज्ञान अर्जित कर दक्षता बढ़ाने पर बल दिया।

इस अवसर पर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि पुलिस उपविभागीय अधिकारी/नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कार्य सीधे-सीधे थाना पुलिसिंग और अपराध विवेचना की गुणवत्ता से जुड़ा होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रीडर शाखा में फाइलों/पंजियों का संधारण, परवाना लेखन, रोजनामचा एवं एफआईआर की प्रति संधारण में तत्परता बरती जाए। साथ ही अपराधों की विवेचना में प्रगति हेतु केस डायरी प्राप्त करने, महिला अपराधों के प्रकरणों में समयबद्ध कार्यवाही, निरीक्षण प्रतिवेदन पर तामीली एवं पत्राचार को गंभीरता से लिया जाए।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने डायजेस्ट/परवाना लेखन पर, उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत पाटिल ने पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण संबंधी प्रतिवेदन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा ने शिकायत एवं प्रारंभिक जांच पर, निरीक्षक बी.बी. साहू ने विभागीय जांच प्रक्रिया पर तथा उप निरीक्षक रामकुमार पटेल ने रिकॉर्ड संधारण के विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, अर्चना झा, नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे कार्यप्रणाली में सुधार और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
