

घुटकू शक्ति पारा निवासी वीरेंद्र कुमार साहू 1 अगस्त को अपने साथी धनंजय के साथ मोटरसाइकिल में गनियारी से कृषि दवा खरीद कर घुट्कु जा रहा था। शाम करीब 6:30 बजे गनियारी शराब दुकान के पास कुनानू और सरातु वर्मा ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल और ₹1000 लूट लिया। इसकी शिकायत कोनी थाने में की गई थी। पुलिस ने आदतन बदमाश कुनानू वर्मा और सरातु वर्मा को ढूंढ कर गिरफ्तार किया, जिनके पास से मोबाइल और ₹500 बरामद किया गया है।

इसी तरह पुलिस ने एक पुराने मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 15 अप्रैल को ग्राम टांडा में कुर्मी समाज की बैठक रखी गई थी, जिसमें ग्राम धवइहा, बेलपान और आसपास के गांव वाले बैठक में आए थे। बैठक के बाद धवईहा के रविशंकर कश्यप और उसके साथी गाली बकते हुए जा रहे थे। गाली सुनकर दीपक कौशिक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद उन लोगों ने दीपक कौशिक के साथ मारपीट की । जब अमृत कुमार श्रीवास और अमित श्रीवास ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। इतना ही नहीं उनके मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। इस मामले में पुलिस ने मनोज कुमार और हरिशंकर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मामले का मुख्य आरोपी संजय कुमार कौशिक उस समय से फरार था, जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
