सामुदायिक भवन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने जनदर्शन में जमीन का विवरण देते हुए कलेक्टर से परसदा वेद में की भूमि आवंटन की मांग

कैलाश यादव

पिछले दिनों सीपत के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाज प्रमुखों से कहा था कि अगर वे जमीन की जानकारी उपलब्ध कराए तो फिर सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत शासन की ओर से की जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम परसदा वेद में यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया कि ग्राम परसदा वेद में यादव समाज का कोई भी सामुदायिक भवन नहीं है इसलिए छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि की आवश्यकता है । परसदा वेद में पटवारी हल्का नंबर 57 का विवरण देते हुए 17 डिसमिल भूमि की मांग की गई है। झरिया यादव समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही भूमि आवंटन का आश्वासन दिया है, जिससे कि सामुदायिक भवन निर्माण की राह आसान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!