हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा पर हुई हिंसा के विरोध में बिलासपुर में सर्व हिंदू समाज ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

31 जुलाई को नूंह में एक समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी, हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ के विरोध में बिलासपुर के हिंदू समाज ने आक्रोश व्यक्त किया। वंदे मातरम् मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि नूंह में जिस प्रकार पूर्व नियोजित तरीके से हिंदुओं की हत्या की गई, उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, गाड़ियों में आग लगाई, उससे बिलासपुर के हिंदू समाज में आक्रोश है। नेहरू चौक पर इकट्ठा होकर हिंदू समाज के अनेक सगठनों ने नारेबाजी की। नूंह के हत्यारों को फांसी की मांग की।

सभी केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर त्वरित न्याय की मांग करते हुए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में प्रदीप देशपांडे, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. ललित मखीजा, एसएन तिवारी, रमेश चौधरी, डॉ. केके साव, राजीव नयन शर्मा, डॉ. सुशील श्रीवास्तव, सौरभ दुबे, महेन्द्र सोनी, सनत जैन, अतुल सिंह, डॉ. विधाराम किसनानी, उमाशंकर जायसवाल, आरके मित्तल, बीएन ओझा, पीपी सोनी, प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:01