यात्री बस और कार में भिड़ंत 2 यात्रियों को आई मामुली चोंट कूदकर भाग रहे ड्राइवर को सवारियों ने पत्थर लेकर दौड़ाया

किशोर महंत कोरबा

कटघोरा थानाक्षेत्र के सुतर्रा के बाइपास के निकट हरदीबाजार से कटघोरा के बीच चलने वाले शिवम ट्रेवल्स के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक कार को सीधी टक्कर मार दी. गनीमत रही कि कार सवारों को चोट नही पहुंची जबकि सवारियों से खचाखच भरे बस के दो महिला यात्रियों को चोट पहुंची है.  उन्हें कटघोरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाकारित बस को कब्जे में ले लिया है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी खोजबीन की जा रही है.

इस बारे में बताया गया कि बस के भीतर बड़ी संख्या में सवारी में मौजूद थे. 35 सीटर बस में करीब सौ से ज्यादा सवारी सवार थे. सुतर्रा बायपास के करीब बस ने जैसे ही कार को टक्कर मारी बस का ड्राइवर दरवाजे से कूदकर भागने लगा. ड्राइवर को भागता देख दो-तीन पुरूष सवारी पत्थर लेकर ड्राइवर को पकड़ने उसका पीछा किया हालांकि वह भागने में कामयाब रहा. बहरहाल बस की गति कम थी जिस वजह से एक बड़ा सड़क हादसा टल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:23