
कटघोरा थानाक्षेत्र के सुतर्रा के बाइपास के निकट हरदीबाजार से कटघोरा के बीच चलने वाले शिवम ट्रेवल्स के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक कार को सीधी टक्कर मार दी. गनीमत रही कि कार सवारों को चोट नही पहुंची जबकि सवारियों से खचाखच भरे बस के दो महिला यात्रियों को चोट पहुंची है. उन्हें कटघोरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाकारित बस को कब्जे में ले लिया है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी खोजबीन की जा रही है.