सिविल लाइन पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमती गांजा पकड़ा, तो वहीं लूटपाट के आरोपियों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस को भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में कामयाबी मिली है। हरियाणा के गांजा तस्कर गांजा को रीवा ले जाने की तैयारी में थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने वेयरहाउस रोड के पास बस में बैठे हरियाणा के दो युवकों के पास से 17.5 किलोग्राम गांजा पकड़ा । दोनों युवक रायपुर से गांजा लेकर बिलासपुर पहुंचे थे जिसे रीवा जाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने आरोपी ही एमोन अली और कुर्बान अली को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। जानकारी मिली कि यह लोग उसलापुर से रीवा जाने के लिए किसी वाहन की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान सिविल लाइन थाने के आरक्षक धीरेंद्र, पुन्नी खांडे, महेंद्र सोनकर दिलाराम मनहर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिकसेना के प्रयास से इन्हें वेयर हाउस रोड इमली पेड़ के नीचे धर दबोचा गया। सूरजकुंड फरीदाबाद निवासी कुर्बान अली और प्रहलादपुर दक्षिण दिल्ली निवासी एमोन अली के पास से ₹2 लाख 10,000 कीमती गांजा मिला है।

इधर सीपत पुलिस ने एनटीपीसी सीपत से ड्यूटी कर घर लौट रहे व्यक्ति के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , जिनके पास से एक कार और तलवार जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित चांटीडीह निवासी सूरज सिंह ठाकुर और आशुतोष तिवारी को गिरफ्तार किया है। घटना 4 अगस्त की है। एनटीपीसी में ड्यूटी खत्म होने के बाद अनिल कुमार धीवर अपने घर भरवीडीह, झलमला होते हुए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। ग्राम उच्च भट्टी के आगे नहर के पास दोपहर 2:30 बजे के करीब उनके पीछे से मारुति 800 कार में ओवरटेक करते हुए तीन युवक उतरे और अनिल के मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया। फिर उसके कंधे में लटके बैग को खींचकर ले गए। साथ ही पैंट की जेब में रखे ₹1000 भी लूट लिया। जाते-जाते बदमाश अनिल की बाइक की चाबी भी ले गए। इस दौरान बदमाशों ने अनिल धीवर के साथ मारपीट भी की । पुलिस ने सूचना के बाद ग्राम मटियारी में बेलतरा मोड़ के पास संदिग्ध कार को पकड़ा , जिसमें बैठे चार युवक मिल गए। अपने साथी सोनू कश्यप के साथ मिलकर इन लोगों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!