

वाराणसी। वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में ही दुल्हन ने रिश्ता तोड़ दिया। वजह ऐसी थी कि वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी निवासी ज्योति शर्मा की शादी धूमधाम से चल रही थी। बारात के स्वागत से लेकर जयमाल तक सब कुछ सामान्य था। लेकिन अचानक माहौल तब बिगड़ गया जब दूल्हे के कुछ दोस्तों ने दुल्हन की सहेलियों पर फब्तियां कसनी और आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं।
दुल्हन ज्योति ने यह सब देखा तो उसने दूल्हे से अपने दोस्तों को रोकने को कहा। मगर दूल्हे ने गंभीरता दिखाने के बजाय हंसते हुए इस पूरे वाकये को मज़ाक में उड़ा दिया। यह देखकर दुल्हन ने वहीं शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।
मंडप में खड़ी होकर ज्योति ने साफ शब्दों में कहा—
“जो व्यक्ति अपनी बीवी की इज़्जत नहीं कर सकता, वह कभी उसका अच्छा जीवनसाथी नहीं हो सकता।”
इसके बाद शादी की सभी रस्में रोक दी गईं। परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन ज्योति अपने फैसले पर अडिग रही।
यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग दुल्हन के इस साहसिक कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि “ज्योति ने सही किया, इज़्जत पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
वाराणसी की इस घटना ने समाज में एक बार फिर यह संदेश दिया है कि रिश्तों में सम्मान और मर्यादा सबसे ऊपर है।
