सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा का खास महत्व है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य में पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने की विशेष परंपरा है। गणपति बप्पा को आनंद और खुशी का देवता माना जाता है। इन दिनों बिलासपुर के ग्राम पंचायत महमंद में जय अंबे गणेश उत्सव समिति द्वारा तीसरे वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से बप्पा को विराजित कर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस खास मौके पर विशेष रूप से पंडाल भी सजाए गए हैं। वहीं हर शाम होने वाली आरती में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद भी ग्रहण कर रहे हैं।