बिलासपुर पुलिस द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों, विभिन्न अपराधिक घटनाओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में भारी कार्यवाही की गई है। सिर्फ एक माह में, माह जुलाई में ही 8136 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है। जिले में कुल 1510 लोगों को सीआरपीसी की धारा 151 में और 6331 लोगों पर सीआरपीसी के 107/16 की कार्रवाई की गई है 134 व्यक्तियों पर 109 सीआरपीसी और 161 आदतन अपराधियों पर 110 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई हैं। 13 को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। एक माह की कार्यवाही पिछले पूरे साल की कार्यवाही से ज्यादा है। पिछले साल 2022 में पूरे साल भर में सीआरपीसी 151 में 960 प्रकरण, सीआरपीसी 107/16 में 2799 प्रकरण, सीआरपीसी 109 में 14 और सीआरपीसी 110 में 16 प्रकरण हुए थे।
जुलाई माह में पहचान कर 35 नए आदतन लोगों के नाम गुंडा लिस्ट में लाया गया हैं और 15 अपराधियों के जिला बदर के प्रकरण जिला दंडाधिकारी कार्यालय में भेजे गए हैं।