एनटीपीसी सीपत के “बालिका सशक्तिकरण अभियान-2022” का समापन

बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022* का समापन समारोह “एक उड़ान असीमित आसमान” थीम के साथ एनटीपीसी सीपत के कला निकेतन सभागार में किया गया। नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री घनश्याम प्रजापति मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत), श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), श्री रमानाथ पुजारी महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति, उपाध्यक्षा श्रीमती अनिता सिंह एवं श्रीमती अर्चना पुजारी और उपस्थित प्रभावित गाँव के सरपंचो द्वारा दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन कर किया गया।

श्रीमती के श्रीलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की इस अभियान के दौरान प्रतिभागी 113 बालिकाओं को योग ड्राईंग पेन्टिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का प्रारम्भिक ज्ञान कराया गया है। प्रतिष्ठित मूर्तिकार द्वारा क्ले आर्ट का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

सभी प्रतिभागी बालिकाओं को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी -2) ने कहा कि यह कार्यशाला सभी के व्यक्तित्व को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत) ने कहा कि 28 दिनों की यह आवासीय कार्यशाला सभी बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर नई उचाइयों को छूने में अवश्य मदद करेगा।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़

राजकीय गीत का सुमधुर स्वर में सामूहिक गायन कर बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक

नृत्य ने सभागार में उपस्थित सभी जनसमूहों का मन मोह लिया। साथ ही बालिकाओं

द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं” के ऊपर नाटिका प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री पी आर भारती, प्रबंधक (मानव संसाधन राजभाषा) ने समारोह में उपस्थित प्रतिभागी बालिकाएँ, एनटीपीसी सीपत के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, संगवारी महिला समिति के पदाधिकारीगण, यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं प्रबंधन समिति के सदस्यगण उनके परिजन व इस अभियान में अपना योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!