सोमवार को शिव विहार गणेश नगर के पास अजय यादव नामक बदमाश द्वारा धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महमंद नया तालाब के पास लाल खदान में रहने वाले 22 वर्षीय अजय यादव को तलवार के साथ गिरफ्तार किया । अजय यादव आदतन बदमाश है और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।
सिरगिट्टी पुलिस ने नया बस स्टैंड के पास इसी तरह चाकू लेकर लोगों को डरा रहे 28 वर्षीय बछेरा पारा तिफरा निवासी तोताराम लोधी को भी पकड़ा, जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
इधर पचपेड़ी पुलिस ने निजात अभियान के तहत आरोपी मनवा निवासी सुरित राम मनहरे के पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹12,000 है। पचपेड़ी पुलिस ने अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की, जहां ग्राम मनवा में सुरित राम मनहरे हाथ लगा। नियम विरुद्ध अत्यधिक मात्रा में शराब रखने पर आबकारी एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की गई।