लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड बनाने का आवेदन के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए – मोबाइल नंबर, राशन कार्ड,आधार कार्ड साथ में लाने कहा गया है। जो
राशन कार्ड बनवाना चाहते है उनका आवेदन नगर निगम बिलासपुर द्वारा लिया जाएगा। इसके लिए
दिनांक30 जुलाई रविवार समय 10:00 सुबह से 2:00 दोपहर और
31 जुलाई सोमवार10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक,
1 अगस्त मंगलवार 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लायंस भवन सीएमडी चौक के पास लिंक रोड बिलासपुर
लायंस क्लब बिलासपुर में संपर्क कर सकते हैं।