सरकंडा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा, तो वही तलवार के साथ चिंगराजपारा में पकड़ाया बदमाश

निजात अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा है तो वहीं तीसरे के पास से तलवार भी बरामद हुआ, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद सरकंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही की। खमतराई चौक नगोई रोड में पुलिस के हाथ लगे दीपेश शर्मा के पास से हाथ भट्टी में तैयार 10 लीटर महुआ शराब मिला। इसी तरह ग्राम परसाही के पटेल मोहल्ला में पकड़े गए दिनेश कुमार पटेल के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब प्राप्त हुआ। दोनों से 30 लीटर महुआ शराब मिला।

इसी दौरान चिंगराजपारा स्कूल चौक के पास विक्रम उर्फ जोधर गंदर्भ तलवार के साथ पकड़ा गया। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सूचना के बाद उसे पकड़ा , जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस तरह 3 आरोपियों को पुलिस ने आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

More From Author

अकलतरा रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन में रेल परिवहन आरंभ, मध्य लाइन का काम भी जल्द पूरा होने का दावा

बिलासपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने ली ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी और जोन अध्यक्षों की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *