मुंगेली की जागृति महिला मंडल ने दी कारगिल के नायकों को श्रद्धांजलि, मूक- बधिर शाला के छात्रावास जाकर किया छात्र-छात्राओं से भेंट मुलाकात

आकाश दत्त मिश्रा

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुंगेली में कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह सहित जिले के अधिकारियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में स्थित अमर जवान स्तंभ पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने मुंगेली की जागृति महिला मंडल की सदस्य और पदाधिकारी भी पहुंची थी, जिन्होंने कहा कि देश की रक्षा में भारत के वीर जवानों ने अपनी जान पर खेलकर कारगिल की दुर्गम चोटी पर तिरंगा लहराया। पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञ है। यहां कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरा शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, जिनमें मुंगेली क्षेत्र के शहीद वीर धनंजय सिंह के पिता भी शामिल थे।
इस अवसर पर मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के साथ जागृति महिला मंडल की महिलाएं मुंगेली में संचालित मुख बधिर स्कूल और छात्रावास की पहुंची, जहां कलेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वॉशिंग मशीन, बर्तन आदि उपयोगी सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल के सदस्यों ने छात्रावास संचालक ममता मिश्रा से विस्तृत चर्चा कर व्यवस्थाओं को जाना समझा।


इस अवसर पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मेघा मिश्रा के अलावा वरिष्ठ सदस्य सरिता बाजपेई, कृष्णा बघेल, प्रमिला चौरसिया, शीला जयसवाल, लक्ष्मी सोनी, संगीता क्षत्रिय, शकुन राजपूत, सुधा राजपूत, वंदना गुलहरे, सावित्री सोनी आदि शामिल रहीं। आपको बता दें कि मुंगेली की एकमात्र महिलाओं की संस्था जागृति महिला मंडल निरंतर धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!