यूनुस मेमन
धार्मिक नगरी रतनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर आनंदमूर्ति श्रीवास्तव 13 साल की सेवा रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उनके रिटायरमेंट पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं नर्स और स्टाफ के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सभी ने उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य का स्मरण कर उनकी लंबी एवं सफल पारी की सराहना की।
इस विदाई समारोह में डॉ.विजय चंदेल डॉ. विजेंद्र जयसवाल डॉ.गंगा राव,विजेंद्र दुबे प्रमोद अग्रवाल,अमर सिंह यादव रमाशंकर गुप्ता, .राजेश जयसवाल,गोविंद प्रधान, सुधा मिश्रा, सैल मरावी, माधवी कश्यप, रत्ना साहू, भारती साहू, अपर्णा, सोन कुमारी, सुनीता साहू, गोविंद प्रधान संजू जायसवाल दिपेश साहू संजय यादव गौरव कोसले हेमंत लास्कर शिव नगरजी शत्रुघन यादव, अभिषेक तिवारी,हेमंत डिडसेना रवि यादव विकल्प दुबे रवि राजपूत, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं स्टाफ नगर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे