

स्मृति पाण्डेय को पीएचडी की उपाधि मिली। प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष स्मृति पाण्डेय को डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इनके शोध का विषय “फंगल डाइवर्सिटी ऑन डिकेइंग लाॅग्स एंड स्टंपस इन अचानकमार फॉरेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट” रहा। उन्होंन शोधकार्य डॉ. श्वेता शाव (प्रोफेसर एंड हेड ऑफ माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। उन्हें उनके मित्रों और परिवारजनों के द्वार उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रदान की गईं।
वे स्नेहिल दुबे जी की बड़ी बहन हैं
