महिला जागृति समूह द्वारा किया गया छाता वितरण

महिला जागृति समूह की बहनो के सहयोग से एवं राजू सलूजा जी के जन्मदिवस पर छतरी का वितरण किया गया । सावन के पवित्र महीने में एक ऐसी शख्शियत का जो किसी परिचय का मोहताज नही है एक सफल बिजनेस सामाजिक कार्यकर्ता, सफल नेतृत्व कर्ता ,लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके राजू सलूजा जी जन्मदिन महिला जागृति समूह की बहनों ने छतरी वितरण और पेड़ लगाकर किया सीपत चौक में एवं आसपास के क्षेत्र मजदूर वर्ग ,रिक्शा चालक,सब्जी बेचने वाली महिलाएं साथ ही घरों में काम करने वाली दीदी को छाता भेंट किया ।रोज शाम को गरज के साथ बारिश को देखते हुए 100 छाते बांटे गए 50 महिला जागृति समूह की बहनों की औऱ से 50 छाते केट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर समूह को जरूरतमंद को बांटने भेंट किये गए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला जाग्रति की अध्यक्ष एवं संस्थापिका श्री मती ज्योति सक्सेना. सचिव बिंदु सिंह, अश्विनी यादव,अनिता शर्मा, डॉ. सुषमा पांड्या, गौरी कश्यप,ममता सक्सेना इत्यादि बहने उपस्थित रही समूह की बहनो ने अपने घरों में काम करने बाली दीदियों को भी छाते बांटे ।समूह की बहनो ने पौधरोपण कर अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!