कुदुदंड विष्णु नगर उपचुनाव में भाजपा की श्रद्धा जैन जीती, कांग्रेस की अनिता कश्यप को 233 वोट से हराया, जीत के जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड विष्णु नगर के एकमात्र नगर निगम उपचुनाव में परिणाम सामने आ गए हैं भाजपा की श्रद्धा जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता अनिता कश्यप को 233 वोट से शिकस्त दी। आपको बता दें कि पहले दो चक्र में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रही थी लेकिन बाद के दो चक्र में भाजपा प्रत्याशी ने उलटफेर करते हुए जीत अपने नाम किया । इससे पहले भी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन की मां स्वर्गीय निधि जैन पार्षद रह चुकी है, जिन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा इसे शहर का सेमी फाइनल बता रही थी जिसमें जीत से भाजपा के हौसले तो बढ़ेंगे ही साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा दुगने जोश के साथ मैदान में होगी

चक्रवार ऐसे बदलते रहे परिणाम

पहले चक्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता कश्यप को 446, दूसरे चक्र में 353 तीसरे चक्र में 274 और चौथे राउंड में 305 वोट मिले । इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी को कुल1378 वोट मिले हैं । वहीं भाजपा की श्रद्धा जैन को पहले चक्र में 326 दूसरे चक्र में 386, तीसरे चक्र में 511और चौथे चक्र में 388 वोट मिले। इस तरह श्रद्धा जैन को चौथे चक्र के बाद कुल 1611 वोट मिले हैं । निर्दलीय शैल यादव को पहले चक्र में 182 दूसरे चक्र में 284 तीसरे चक्र में 248, चौथे चक्र में 231 यानी कुल 945 वोट मिले । नोटा को 12 वोट मिले हैं तो वहीं 79 वोट निरस्त हुए हैं। इस तरह अंतिम परिणाम के तौर पर भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस की अनीता कश्यप को 233 वोटों से शिकस्त दी।

भाजपा पार्षद निधि जैन के निधन के बाद खाली हुए सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। यहां से कांग्रेस की अनीता कश्यप का सीधा मुकाबला पूर्व पार्षद स्वर्गीय निधि जैन की बेटी श्रद्धा जैन से था, तो वहीं 2009 में वार्ड की पार्षद रह चुकी निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव भी मुकाबले में थी।
वार्ड में 8 मतदान केंद्र बनाए गए थे, यहां कुल 7717 मतदाताओं में से करीब 52% यानी 4027 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें 2015 महिलाएं और 2012 पुरुष मतदाता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!