रेलवेअंतर मंडलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विधिवत समापन व पुरस्कार वितरण

बिलासपुर – 20 जुलाई 2023 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ ,बिलासपुर मंडल द्वारा तीन दिवसीय अंतर मंडलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में किया गया | जिसमें रायपुर मंडल, नागपुर मंडल, बिलासपुर मंडल के साथ ही मुख्यालय के खिलाड़ियों व टीम ने भाग लिया | इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग एवं महिला एकल वर्ग के साथ ही पुरुष टीम प्रतियोगिता के मुक़ाबले हुये | मैच के दौरान दर्शकों की ख़ासी भीड़ रही | मैच के बाद प्रतियोगिता का विधिवत समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शिवरंजनी पॉपली वर्मा डिप्टी सीएसटीई (डी&डी) एसईसीआर बिलासपुर थी | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भास्कर वर्मा वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी एवं सीनियर डीएसटीई ने किया | इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेताओं तथा टीमों को मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरस्कृत किया गया | प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है - महिला एकल की विजेता श्रीमती जयमाला बढ़गे (बिलासपुर मंडल), उप विजेता कुमारी दिव्या राणा (मुख्यालय) रही | पुरुष एकल के विजेता श्री चंदन गुप्ता (मुख्यालय) तथा उप विजेता - डी साई कृष्णा (बिलासपुर मंडल) रहे | इसी प्रकार टीम प्रतियोगिता में विजेता बिलासपुर मंडल तथा उप विजेता मुख्यालय की टीम रही | विजेता बिलासपुर मंडल की टीम में डी साईं कृष्णा, संजीव कुमार एवम निलय कुमार तथा उप विजेता मुख्यालय की टीम में संजय तिवारी, चंदन गुप्ता एवं एस के भागवत शामिल थे | प्रतियोगिता के निर्णायक रविशंकर एवं जी आर मोहन थे | प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल संघ के अमरनाथ सिंह, हेमंत सिंह परिहार, टी रमेश बाबू, अनिल रजक, सुभाष कुमार, बी अनिल कुमार, विक्रम साहू, विनय सिंह, योगेश, अरुण थापा आदि ने सहयोग किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!