बॉक्सर पहनकर मॉर्निंग वॉक करने के चलते बदमाश युवक ने भाजपा नेता पर किया जानलेवा हमला

मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता पर बिना वजह बदमाश युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार तड़के रोज की तरह गोडपारा सुभाष नगर निवासी कपड़ा व्यापारी अर्जुन भोजवानी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अर्जुन भोजवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं और सदर बाजार में उनकी अप्सरा क्लॉथ नाम से दुकान है । गुरुवार तड़के सुबह करीब सवा 4:00 बजे वे रिवर व्यू के पास टहल रहे थे। इसी दौरान स्थानीय युवक विकास दुबे उर्फ मुंडू भी वहां पहुंच गया और उनके बॉक्सर पहनकर टहलने पर आपत्ति करते हुए कहा कि वह चड्ढा पहनकर क्यों घूम रहे हैं, जिसके बाद विकास दुबे ने गाली देनी शुरू कर दी । अर्जुन भोजवानी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो विकास दुबे उनके करीब पहुंच गया और उन्हें सड़क पर पटक कर उन पर पत्थर से कई हमले किये।

किसी तरह से अर्जुन भोजवानी ने उसका मुकाबला किया। इधर आसपास टहलते लोग इस सबसे बेखबर कन्नी काटते नजर आए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गया। इस घटना ने एक बार फिर से बताया कि शहर में बदमाश किस कदर बेखौफ हो चुके हैं। इधर इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद इस पर जमकर चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि शहर में चेतना और प्रहार अभियान के बावजूद बदमाशों में पुलिस का डर नहीं है। लोगों के गले यह बात भी नहीं उतर रही है कि अर्जुन भोजवानी के बॉक्सर पहनकर घूमने की वजह से भी नाराज होकर कोई उन पर इस तरह से हमला कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!