शिक्षा के अधिकार योजना के तहत पढ़ रहे बच्चों की फीस पिछले 3 साल से शासन द्वारा नहीं दिए जाने के बाद शाला प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल मैं बैठाने से भी किया इनकार, इस मुद्दे पर आज किया जाएगा कलेक्ट्रेट का घेरा

लाल खदान स्थित होली क्रॉस स्कूल में शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान पिछले 3 सालों से नहीं किया गया है ।लगातार राशि अप्राप्त रहने के कारण अब होली क्रॉस पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने आरटीई में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा देने से हाथ खड़ा कर दिया है। इस विषय को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया ।स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार मना किए जाने के बाद गुरुवार को इसी मुद्दे पर शाला प्रबंधक कमेटी और शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ अहम बैठक हुई, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें आरटीई के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान पिछले 3 सालों से नहीं हुआ है। प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी कि इस बाबत शासन से दो से तीन बार पत्राचार किया जा चुका है ।आगामी 22 जुलाई को होने वाली त्रिमासिक परीक्षा में भी ऐसे बच्चों को शामिल नहीं करने की बात प्राचार्य ने की है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से फीस देने अथवा शासन से राशि दिलाने की मांग की है। अब तो स्कूल प्रबंधन ऐसे बच्चों को स्कूल में बैठने तक देने को राजी नहीं। 22 जुलाई को होने वाले त्रैमासिक परीक्षा की बात तो छोड़िए , इसलिए क्षेत्र के भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्य के साथ शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक शुक्रवार को एक बार फिर कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या के निराकरण की मांग करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी और नेता प्रतिपक्ष को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। अपनी मांग के साथ बच्चों के अभिभावक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!