

बेरोजगारों में सरकारी नौकरी के प्रति अत्यधिक आकर्षण का फायदा ठग उठाते हैं । सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। राजकिशोर में रहने वाले जगदीश प्रसाद चंद्रा को मंडी इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर न्यू राजेंद्र नगर विजेता कंपलेक्स रायपुर निवासी सतीश ठावड़े ने 15 लाख रुपए की मांग की थी। सरकारी नौकरी के लालच में चंद्र प्रकाश गुप्ता ने आरोपी छोटू राम यादव के अलग-अलग खातों में कुल 11 लाख रुपए जमा किए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगी। जब रकम वापस मांगा तो रकम भी नहीं वापस की, जिसके बाद जगदीश प्रसाद चंद्रा ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। ठगी का तीसरा आरोपी सतीश ठावड़े फरार था जिसे सरकंडा पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर से पकड़ा है। पूछताछ में उसने मंडी इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर ₹1100000 लेना स्वीकार कर लिया जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया।
राजकिशोर नगर में ही रहने वाले चंद्र प्रकाश गुप्ता ने फूड इंस्पेक्टर की नौकरी पाने के लिए नए बैतूल मध्य प्रदेश में रहने वाले हेमंत पवार को 25 लाख रुपए दिए थे, लेकिन उसने नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दी। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। अब जाकर आरोपी हेमंत पवार रायपुर से पकड़ा गया, जिसने नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख रुपए लेने की बात कबूल कर ली है।
