

3 जुलाई को मरार गली मगरपारा निवासी मोनू देवांगन अपने दोस्त पप्पू पटेल और अपने भाई भागवत देवांगन को उसलापुर स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इसी बीच मरार गली के आशीष और उसके साथियों ने मोनू की गाड़ी को रोककर विवाद करना शुरू कर दिया। बात मारपीट तक जा पहुंची। आशीष और उसके साथियों ने ईंट, बेल्ट, डंडा से मोनू की पिटाई शुरू कर दी। भागवत देवांगन ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसकी भी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसके सर पर गंभीर चोट लगी। सर में तेज दर्द होने पर उसे इलाज के लिए यूनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी मिली कि उसे गंभीर चोट लगी है। इसके बाद मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ी गई । पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में मगरपारा मरार गली निवासी आशीष कुमार भोरे और मनीष उर्फ मोगली भोरे को गिरफ्तार किया है।
