तोरवा पुलिस ने आरपीएफ और टीओपीबी भी टेस्ट टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों से 5 किलो 980 ग्राम गांजा पकड़ा। साथ ही आरोपियों के पास से गाजा बेचने से हासिल ₹1000 और तीन मोबाइल भी मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने जबलपुर निवासी मुकेश साहू, सतीश बर्मन और विशाल रजक को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति बिलासपुर रेलवे स्टेशन, सिटी बस स्टैंड के पास 3 बैग में गांजा लेकर बिलासपुर पहुंचे हैं। तुरंत पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में जिनके पास से 5 किलो 980 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत ₹60, 000 है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।