

चेट्री चंड के पावन अवसर पर बिलासपुर में रहने वाले सिंधी समाज ने अपने इष्ट देव झूलेलाल की जयंती मनाई। इस अवसर पर शहर में सिंधी समाज द्वारा शोभायात्रा जुलूस निकाली गई ,जिसका कई स्थानों पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी शामिल रहे। सिंधी समुदाय के इष्टदेव झूलेलाल जी की जयंती के पर्व चेट्रीचंड के अवसर पर सिंधी समुदाय के द्वारा निकले जुलूस का पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी मार्ग पर विधायक द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ऋतु शैलेष पांडेय, राधे भूत, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा, पार्षद जुगल गोयल, भरत कश्यप, रामा बघेल, अजय यादव, एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी, काशी रात्रे, सुभाष ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, मनीष लोहरानी, अजय काले, भरत जुरीयानि, आशा सिंह, अनुराधा राव, रिंकू छाबड़ा, अन्नपूर्णा सिंह राजपूत, अलीम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
