जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय, कोरोना में माता – पिता को खोए बच्चे बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, राज्य गीत, स्वागत गीत के साथ किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया। सरस्वती साइकिल के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मुख्य अतिथि छात्र – छात्रा रहे, वे बच्चे मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया था जिन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि बना कर बैठाया गया था।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने अपने अंदाज में बच्चों के बीच जाकर उनसे बात की। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक स्वामी आत्मानंद स्कूल है बिलासपुर में संचालित हो रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया। नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर डॉ रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सभापति शेख नजीरूद्दीन, कृषि मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह, पार्षद बंधु मौर्य, जुगल किशोर गोयल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, सुबोध केसरी, जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, रेहान रजा, संजय सोनी, सहित जिले से आए विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!