पौधारोपण, सीए एवं डॉक्टर्स के सम्मान के साथ लायंस क्लब बिलासपुर ने की सत्र की शुरुआत


लायंस क्लब बिलासपुर ने नवीन सत्र की शुरुवात पौधारोपण डाक्टर्स एवं सी ए सम्मान से की।
लायंस क्लब बिलासपुर 58 वर्ष पुरानी संस्था है, जिस ने सत्र 23.24 की शुरुवात आज पौधारोपण एवं डाक्टर्स सी ए के सम्मान के साथ की । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डाo राजेश शुक्ला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एस एस अग्रवाल रहे।
डाo शुक्ला ने लायंस क्लब की प्रशंसा करते हुये कहा कि लायंस याने सेवा यह संस्था सर्वथा सेवा कार्य में अग्रणी रहती है।


सी ए एस एस अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब पूरे विश्व में अपनी साख बना कर रखी है एवं शहर का यह मुख्य क्लब सदैव नगर में अपनी अलग पहचान बना रखी है । अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन उमेश मुरारका ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि लायंस क्लब बिलासपुर में दस सीए एवं 5 डॉक्टर है। दो सीए एवं एक डॉक्टर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे एवं अन्य सीए, डॉक्टर नेक्लब को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है । लायंस क्लब बिलासपुर की डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपर में एक अलग पहचान है सीए एवं डॉक्टर का सम्मान कर गौरव दिवस के रुप में मनाया ।


आज के इस कार्यक्रम में अतिथियो के सम्मान के साथ डाo राजकुमार खेत्रपाल डा० राजेश दुबे डाo शिरीस मिश्रा डा० अनीस सिद्धीकी डा० ओंकर राजपूत डा ० अरुण शुक्ला एव अभय ताम्रकार के साथ सी ए विनोद मित्तल सी ए दिनेश अग्रवाल सी ए जी एम गुप्ता सीए जी एल जैन सी ए नवीन अग्रवाल सी ए कृष्णा मुरारका का डाक्टर्स डे व सी ए डे के अवसर पर सम्मान किया गया।
नगर के मध्य मुरारका भवन मे आक्सीजन जोन को ध्यान में रखते हुये अतिथियो के साथ लायंस सदस्यो ने 60 पौधे नीम अशोक करंज कचनार के लगाये ।

कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र टुटेजा एवं आभार प्रदर्शन सचिव नवीन अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर पी डी जी प्रीतपाल सिंह बाली रीजन चेयर पर्सन परमजीत सलूजा जोन चेयरपर्सन शैलेष बाजपेयी एवं कृष्णा मित्तल कोषाध्यक्ष दर्शन छाबड़ा किशन बुधिया सुनील मारदा अरविन्द दीक्षित मनजीत सिंह अरोरा
सुभाष अग्रवाल ई. आर के अग्रवाल अमरजीत दुआ श्रीकांत सहारे इत्तफाक सागरी रामसिंह स्वर्णकार रमेश अग्रवाल महेश मुरारका विमल केडिया नरेश लिखमानिया राकेश पाण्डेय
मंजू मुरारका ममता अग्रवाल भारती दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:21