नाबालिक किशोरी को भगाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा उत्तर प्रदेश से ढूंढ निकाला ।सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक 19 दिसंबर को अचानक कहीं गायब आ गई थी। परिजनों ने ढूंढने के बाद जब वह न मिली तो फिर थाने में पहुंचकर अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस लगातार गुम नाबालीग बालिका की तलाश कर रही थी। इसी प्रयास के दौरान उसे जानकारी मिली कि अपहृत बच्ची नोएडा उत्तर प्रदेश में तरुण सिंह उर्फ टोनी के कब्जे में है। पुलिस की एक टीम नोएडा पहुंची, जहां सेक्टर 44 नोएडा गौतम बुद्ध नगर से 25 वर्षीय आरोपी तरुण सिंह को ढूंढ निकाला ।गायब बालिका उसी के कब्जे में थी। पूछताछ में पता चला कि इस दौरान वह लगातार शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था । नाबालिक ने बताया की शादी के नाम से बहलाफुसला कर टोनी उसे अपने साथ भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की धारा के अलावा 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।