जिला पुलिस इकाई बिलासपुर में 01 जुलाई 2023 को श्री संतोष कुमार सिंह, मापुसे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के उपस्थिति में दिनांक 30.06.20223 को सेवा निवृत्त हुये श्री अशोक कुजूद उप पुलिस अधीक्षक, श्री मणीराज प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक श्री राकेश तिवारी, सहा उप निरी. श्री प्यार अली, प्रआर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर प्र.आर. एवं श्री दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, आरक्षक का बिदाई समारोह का आयोजन बिलासा-गुडी, पुलिस लाईन, बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सेवा निवत्त हुये अधिकरी , कर्मचारियो का पुलिस विभाग में लंबे समय तक कार्य करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन एवं निष्ठापूर्वक करने के लिये उन्हें बधाई दी एवं उनके स्वास्थ एवं लंबे जीवन की शुभकामनाएँ दी गई साथ ही भविष्य में पुलिस विभाग की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद हेतु अश्वस्त किया गया।
कार्यक्रम श्री राजेन्द्र जायसवाल, अति पुलिस अधीक्षक (शहर). श्री संदीप पटेल, भापुसे न पु अघी सिलाईन के द्वारा अपने उद्बोधन में लंबे समय से किये गये कार्य का अनुभव को साझा करने कहा गया, ताकि इसका लाभ अल्प समय से कार्य करने वाले को लाभ प्राप्त हो सकें। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा, रक्षित केन्द्र बिलासपुर के द्वारा संचालन किया गया तथा सेवा निवृत्त हुये अधिकारी एवं कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ प्रदाय करते हुये शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुये सेवा निवृत्त प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में सेवा निवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी के परिजन, रक्षित निरीक्षक श्री घनेन्द्र धुव, मुख्य लिपिक श्री रफीक खान, श्री राज कुमार सिंह, एमटीओ. बिलासपुर सहित अन्य अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।