विज्ञान निते नए संसाधन उपलब्ध करा रहा है, जिससे आम जीवन तो आसान हो रहा है लेकिन इन्हीं संसाधनों का अपराधी भी अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक पर लड़की का फर्जी आईडी बनाकर और मैजिक वूमेन जैसे एप्लीकेशन से लड़की की आवाज में बात कर लोगों को ठगा जा रहा है। ग्राम पाली जांजगीर चाम्पा निवासी मुरली पटेल रेलवे आरटीएस कॉलोनी में रहते हैं। वे फेसबुक पर लड़की के नाम से बने फर्जी अकाउंट के जाल में फंस गए। उन्होंने लड़की का नाम और तस्वीर देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। फिर कथित लड़की अपनी बातों के जाल में फंसा कर छोटे-छोटे जरूरत बता कर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे मांगती रही।

इस दौरान मुरली पटेल को झांसा देने के लिए रायगढ़ बुलाकर एक नाबालिग लड़की से मिलकर उसका विश्वास हासिल किया गया। जब मुरली ने पैसे देने से आनाकानी की तो कथित लड़की ने आत्महत्या की कहानी सुना कर सुसाइड नोट भेज कर उसे फंसा देने की धमकी दी। जिसके बाद तो मुरली से 20 लाख 29 हजार 199 रुपए ठग लिया गया। जब बात हद से बढ़ गई तो मुरली पटेल ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की। पुलिस जिन अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए थे उनके आधार पर आरोपियों तक रायगढ़ पहुंची। पुलिस ने इस मामले में रायगढ़ जूट मिल निवासी प्रीतम महंत, कामेश साव और पुसौर निवासी हेमसागर पटेल को पकड़ा है, जिन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने फर्जी अकाउंट बनाकर और लड़कियों के आवाज वाले एप्लीकेशन का प्रयोग कर मुरली पटेल को ठगा था।

जप्त सामग्री

पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल ठगे गए रकम से खरीदे गए सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। इन लोगों ने ठगी की रकम से मोबाइल, एसी, वॉशिंग मशीन भी खरीदा था जिसकी कुल कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 60 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कभी भी सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर देखकर झांसे में ना आए क्योंकि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती और अक्सर अत्यधिक खूबसूरत तस्वीर के पीछे ऐसे ही जालसाज होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!