


बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की महापौर उम्मीदवार पूजा विधानी तथा वार्ड क्रमांक 16 में भाजपा उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी यादव के पक्ष में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विष्णु नगर कुदुदंड क्षेत्र में घर-घर दस्तक दिया। तथा ईवीएम मशीन का प्रदर्शन भी घर-घर में किया तथा वोटिंग कीजानकारी दी । एक यूनिट में महापौर और पार्षद के लिए दो वोटिंग कैसे करना है इसकी जानकारी घर-घर में दी जा रही है। विधायक अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजपा के अमरजीत सिंह दुआ, पूर्व पार्षद श्रद्धा जैन ,कमल जैन, सरिता ठाकुर ,बबीता, सत्या तिवारी ,सरस्वती यादव, मीनाक्षी यादव ,रीमा यादव, गंगा मानिकपुरी, आशी यादव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर भाजपा को जिताने की अपील की है। अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में उपचुनाव में यहां से भाजपा की श्रद्धा जैन को जनता ने अपना प्रतिनिधि बनकर निगम भेजा था । तथा मोहल्ले की बेटी को आशीर्वाद दिया था।

अब तो प्रदेश में भाजपा की सरकार है अमर अग्रवाल विधायक हैं उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महापौर के लिए पूजा विधानी तथा पार्षद के लिए सुश्री मीनाक्षी यादव को जीतने की अपील की है तथा सभी बड़े बुजुर्गों से मीनाक्षी के लिए आशीर्वाद मांगा। अमरजीत सिंह दुआ तथा कमल जैन का कहना है कि वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में कमल खिलेगा जब कांग्रेस शासन काल में यहां लोगों ने कमल खिलाया , श्रद्धा जैन को आशीर्वाद दिया था उसके पहले भी कमल जैन की पत्नी यहां से पार्षद थीतो अब प्रश्न ही नहीं उठता फिर से यहां भाजपा जीत का रिकॉर्ड बनाएगी।

