

मन्ना डोल स्थित आरके सेल्स कंपनी में मौजूद वेल्डिंग केबल, स्क्रैप, एंगल वायर, होल्डर, डाई मोटर आदि की चोरी हो गई। चोरी गई सामग्री की कीमत करीब 48,000 रु बताई गई। चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विजय चौधरी ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की और फिर मन्नाडोल, काली मंदिर के पास रहने वाले मुकेश सूर्यवंशी को धर दबोच, जिसके पास से शत प्रतिशत चोरी की सामग्री बरामद कर ली गई है।