


तोरवा बंगाली भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के सजातीय बंधुओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आर एन नाथ ने समाज के सजातीय बंधुओं से आग्रह किया कि योगा को निरंतर रूप से करते रहने से फिटनेस बरकरार रहता है समाज का यह प्रयास बहुत ही अच्छा है। संरक्षक एके गांगुली ने कहा योग से आध्यात्मिक फायदा पहुंचता है एवं भगवान से संबंध स्थापित होता है शरीर स्वस्थ रहता है।

योग के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पल्लव घर महिला विंग की अध्यक्ष पूर्ति धर ने योग कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास, सुमित बनर्जी, डब्बू राव, शुभंकर राय, अचिंत कुमार बोस, रवि, डॉक्टर अभिजीत मजूमदार, महिला विंग की महासचिव कल्पना डे, प्रोन्नति बारिक , अरुंधति मुखर्जी, उमा श्याम जीत, भाग्यलक्ष्मी, सुनीता विश्वास, मांडवी, मनीषा साहा, रुचि दुबे, शिव कुमारी, गजेंद्र निर्मलकर, रामखेलावन, पीके राय, अभिजीत विश्वास, तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास ने किया।


