अपने ही सहकर्मियों का मोबाइल और नकद रकम चोरी कर भाग गया था कुक ,पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, छेड़छाड़ के दो आरोपी भी पकड़े गए

आलोक

युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के अलावा मरवाही पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। विश्वकर्मा पूजा के दौरान पंडाल से लौट रही युवती के साथ बदमाश ने छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया था। युवती ने बताया कि पिछले एक महीने से रोमित यादव उसे परेशान कर रहा था। इसी तरह एक दूसरी युवती अपने घर से पेंड्रा जा रही थी। रास्ते में दिनकर दुबे ने उसके साथ छेड़खानी की। युवती ने शोर मचाया तो राहगीर आ गए जिसे देखकर दिनकर भाग गया। इन मामलों को संजीदगी से लेते हुए पुलिस ने फरार आरोपियों रोमित यादव और दिनकर दुबे को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुराना गौरेला स्थित होटल पिनाकी में कुक का काम करने वाले अभिषेक सिंह निवासी मुजफ्फरपुर बिहार ने अपने ही साथियों का तीन मोबाइल और नगद ₹5200 पार कर दिया था। चोरी को अंजाम देने के बाद 10 अगस्त की रात वह गायब हो गया था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। साइबर सेल को उसका पता लोकेशन हरियाणा में मिला ।जिसके बाद टीम मुरादपुर दुल्लाह मुजफ्फरपुर बिहार पहुंची और उसके पास से ₹35,000 कीमती तीन मोबाइल बरामद की। चोरी के आरोप में अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!