औचक निरीक्षण में पहुंचे रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की पहल

यूनुस मेमन

रतनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में जल्द ही आपरेशन थियेटर काम करना शुरू कर देगा। इससे प्रसव की जटिल परिस्थितियों का सामना कर रही गर्भवती महिलाओं को बिलासपुर रेफर करना नहीं पड़ेगा। यही उसका आपरेशन कर प्रसव कराया जाएगा। इस काम के लिए पहले से ही महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन पदस्थ है। आपरेशन थियेटर का निर्माण भी हो चुका है। कुछ नए उपकरणों की खरीद जल्दी ही की जाएगी।एवं ब्लड जांच के लिए आएगी रतनपुर में नई सीबीसी मशीन यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश शुक्ला ने कही।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था बेहतर बनाने और समस्यों का जल्द निराकण के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिया। डाॅ. शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे आपेरशन थेयटर का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ. अविनाश सिंह ने बताया कि आपरेशन थेयटर के लिए कक्ष निर्माण हो गया है। कुछ उपकरणों कमी के कारण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इस डाॅ. शुक्ला ने कहा की आपरेशन थेयटर और जरुरी उपकरणों की सप्लाई जल्द ही करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही दो महिला रोग विशेषज्ञ कार्यरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में आपरेशन थियेटर के शुरू हो जाने से प्रसव की जटिल परिस्थितियों में आपरेशन कर गर्भवती महिलाओं का आपरेशन कर प्रसव कराया जा सकेगा इससे प्रसव के लिए बिलासपुर रेफर नहीं करना पड़ेगा।

ब्लड जांच के लिए आएगी नई सीबीसी मशीन

डा. शुक्ला को ब्लड जांच करने के सी.बी.सी. मशीन खराब के भी खराब होने की जानकारी दी गई। इस पर सी.एम.एच.ओ ने कहा जिला मुख्यालय से जल्द ही नया सी.बी.सी. मशीन उपलब्ध कराया जायेगा । जिसके बाद सभी प्रकार के जांच शीघ्र होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्टाफ व फील्ड वर्क की मीटिंग ली। इसमें उन्होंने मैदानी अमले को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सुचारू रूप से बेहतर संचालन कर हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

घर घर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

सीएमएचओ डाॅ शुक्ला ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगो को शासन की आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिले इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के आस पास के गांव मे घर घर जाकर सर्वे करे कि किसका स्मार्ट कार्ड बना है यदि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है यदि जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उनका आयुष्मान कार्ड का तत्काल बनवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:44