छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी आगजनी की खबर सामने आई है, जहां मोती बाग इलाके में स्थित कॉन्प्लेक्स में भीषण आग लगी हुई है । इस आगजनी में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम समेत पांच से 6 दुकानें चपेट में है। आग इतनी भीषण है कि कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस के साथ आग बुझाने में लगी हुई है, तो वहीं कंपलेक्स में फंसे लोगों को बाहर निकालने की भी कोशिश जारी है । इस कॉन्प्लेक्स के साथ एटीएम के अलावा बगल में ही पंजाब नेशनल बैंक भी है। ई वीकल्स का आउटलेट भी इसी कंपलेक्स में है। साथ ही कई दफ्तर भी इसी कॉप्लेक्स में मौजूद है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रायपुर फायर ब्रिगेड की टीम कांपलेक्स में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसका आकलन करना बाकी है।