

गरियाबंद के टीनएज प्रेमी जोड़े की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। साईं मंदिर से लगे चितवा डोंगरी के पेड़ पर दोनों की लाश पाई गई। माना जा रहा है कि लाश 24 घंटे पुरानी है। दोनों के मुंह से खून बह रहा था, इसलिए पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। मृत किशोर किशोरी की उम्र 14 और 15 वर्ष बताई जा रही है । दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग होने की भी जानकारी मिली है। पता चला है कि दोनों आमदी पारा के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने पेड़ से लटकती दोनों की लाश देखी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल गरियाबंद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। अंदाज़ लगाया जा रहा है कि पहले दोनों की हत्या की गई होगी और फिर इसे आत्महत्या की शक्ल देना फंदे पर उनकी लाशों को लटका दिया गया होगा। कम उम्र के किशोर- किशोरी की हत्या किसने की, पुलिस इसका पता लगा रही है। इस मामले में जल्द खुलासा होगा ।

इधर बिलासपुर में भी अंबिकापुर के यश साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । आज उसका खुलासा किया जाएगा।
