

खरीदारी करने दुकान गई नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि 6 जून की शाम करीब 7:00 बजे सीपत थाना क्षेत्र के पंधी प्रतिज्ञा चौक के पास रहने वाली किशोरी पास के दुकान से सामान खरीदने गयी थी। किशोरी को अकेला देखकर गांव के ही बदमाश विक्की सूर्यवंशी ने उसका रास्ता रोका और फिर उसका हाथ पकड़ कर बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां नाबालिग किशोरी के साथ जिस्मानी संबंध बनाने की नियत से उसने अपने कपड़े उतार लिए और किशोरी के साथ जबरदस्ती करने लगा। नाबालिक लड़की ने उस दौरान किसी तरह विक्की के दाहिने हाथ को दांत से काटकर खुद को छुड़ाया और वहां से भाग खड़ी हुई। घर पहुंचकर किशोरी ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 8 जून गुरुवार को सीपत थाने में मामला दर्ज कराया गया। जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर विक्की सूर्यवंशी को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया, जिसे जेल भी भेज दिया गया है।

इसी तरह कोटा थाना क्षेत्र में भी मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में आरोपी को पकड़कर नाबालिक को छुड़ाया गया। थाना क्षेत्र की नाबालिक किशोरी को कोई युवक भगा ले गया था, जिसे ग्राम लोहरसी के विजय वर्मा 28 साल के कब्जे से छुड़ाया गया। पता चला कि विजय वर्मा और लक्ष्मी मरावी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसका ब्रेनवाश किया था। उससे शारीरिक संबंध भी बनाया था। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी विजय वर्मा और उसकी साथी लक्ष्मी मरावी को गिरफ्तार किया है।
